मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के यूएमएस महजोरी में शुक्रवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए जांच सह वितरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, मुखिया सुधीर मंडल, विद्यालय के सचिव धनेश्वर पंडित, रिसोर्स टीचर भागवत कुमार ने किया. शिविर के दौरान दिव्यंगता प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए कई बच्चों का आवेदन लिया गया. शिविर के दौरान दिव्यांग स्कूली बच्चों के बीच ट्राइसाइकिल, टीएलएम किट, सीपी व्हीलचेयर, ब्रेल किट, कान में सुनाने के लिए किट आदि का वितरण किया गया. वहीं, रिसर्च टीचर ने बताया कि दिव्यांग स्कूली बच्चों के लिए पूर्व में आयोजित शिविर के दौरान जांच किए गए बच्चों के लिए आवश्यक सहायक सामग्री शिविर के दौरान वितरित किया गया. मौके पर लेखापाल राजेंद्र कुमार वर्मा, सीआरपी मो निजामुद्दीन, उपेंद्र शरण, पंकज प्रसाद सिंह, धीरेंद्र मंडल, रजनीश कुमार, भागीरथ मंडल थे.
संबंधित खबर
और खबरें