सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारठ-पालोजोरी मुख्य मार्ग लोधरा मोड़ के पास पिकअप वैन और बाइक के बीच टक्कर हो गयी. टक्कर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप घायल हो गया. दरअसल, कचुवाबांक निवासी नीरज तुरी (19 वर्ष), बलवीर तुरी (18 वर्ष) व धीरज तुरी (14 वर्ष) एक बाइक पर सवार होकर लोधरा मोड़ से अपने घर आ रहा था. इसी बीच सारठ की ओर से जा रही पिकअप वैन से धक्का मार दिया, जिसमें बाइक चालक के अलावा सवार दो युवक युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद राहगीरों ने मामले की जानकारी सारठ थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजन के सहयोग से तीनों घायलों की सारठ सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर नीरज व बलवीर को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. नीरज का दोनों पैर टूट गया है व अन्य अंदरुनी चोट आई है. इधर, पुलिस ने घटना के बाद पिकअप ओर बाइक को जब्त कर थाना लाया है. वहीं, मामले की जांच में जुटी हुई है. हाइलाइर्ट्स: सारठ-पालोजोरी मुख्य मार्ग लोधरा मोड़ समीप हुई दुर्घटना
संबंधित खबर
और खबरें