मधुपुर. अधिवक्ता संघ के सदस्य 66 वर्षीय जियानन्द महतो अधिवक्ता की हार्ट अटैक से अकस्मात मृत्यु सोमवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल देवघर में हो गयी. अधिवक्ता जियानन्द महतो वर्ष 1995 से मधुपुर कोर्ट में नियमित व स्थाई रूप से अपना विधि व्यवसाय करते आ रहे थे, इन्हें विगत पांच वर्ष पूर्व कोरोना काल में पैरालाइसिस अटैक भी आया था, बावजूद अपने काम के प्रति हमेशा सक्रिय रहे और काफी व्यवहार कुशल व्यक्ति थे. परंतु विगत दिनों इनकी तबीयत बिगड़ने के बाद सदर हॉस्पिटल देवघर में एडमिट कराया गया. जहां शाम में इनकी मौत हो गयी, वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक विवाहित पुत्री छोड़ गए. इसको लेकर मधुपुर अधिवक्ता संघ में आज एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. साथ ही मृत अधिवक्ता के पत्नी को संघ की ओर से तत्काल 40 हजार रुपये सहायता के रूप में देने का भी निर्णय लिया गया. इनके आकस्मिक निधन से अधिवक्ता संघ काफी मर्माहत है, इनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें