करौं. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रख कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. प्रखंड के रानी मंदाकिनी प्लस टू उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, बालिका मध्य विद्यालय, उत्क्रमित प्राथमिक सियाकनारी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय आलमपुर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय देवपुर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुचलापहाड़ी समेत अन्य विद्यालयों में शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर उदय शंकर पाठक, पुष्पा देवी, नकुल दास, किशोर कुमार यादव, लक्ष्मण सोरेन, शैलेंद्र मरांडी, कृष्ण प्रकाश, रवि शाहा, श्रीधर रघु रजवार समेत प्रधानाध्यापक, शिक्षक के अलावा दर्जनों बच्चे मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें