मधुपुर. शहर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में चैत नवरात्र के पावन अवसर पर मां का पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के रामचंद्र बाजार हटिया, गांधी चौक पुरानी धर्मशाला व पुलपार दुर्गा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुरोहितों में मां की पूजा अर्चना की. चैती दुर्गा पूजा को लेकर आसपास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. शुक्रवार को महासप्तमी पर मां का पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने मां का जयकारा लगाया. अहले सुबह बेलभरनी पूजा कर माता को निमंत्रण दिया गया. बेलभरनी में श्रद्धालुओं ने कलश में जलभर कर ढोल नगाड़े के साथ उत्साह पूर्वक पूजा अर्चना की. वहीं, घर व पूजा स्थलों पर भजन गीत व चंडी पाठ की ध्वनि गूंज रही है.
संबंधित खबर
और खबरें