पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. शनिवार तक पालोजोरी बाजार व आसपास के क्षेत्र के बजरंगी पताका से पूरी तरह से पाट गया. मुख्य बाजार के अलावा फाड़ासिमल, ठेंगाडीह सहित अन्य मार्गों को महावीरी झंडों से सजाया गया है. रामनवमी के जुलूस में इस वर्ष अंचल क्षेत्र के कई अखाड़ें शामिल होंगे. महावीर सेवा समिति के सदस्य रामनवमी त्योहार को सफलता पूर्वक आयोजित करने में जुटी है. पर्व को लेकर महावीरी झंडे की बिक्री भी जमकर हो रही है. पालोजोरी के मुख्य हनुमान मंदिर सहित अन्य सभी मंदिरों की साफ-सफाई व रंग-रोगन का काम पूरा कर लिया गया है. वहीं, बदियामोड़, खागा, बगदाहा में भी भव्य जुलूस व शोभायात्रा व अखाड़ा निकाली जायेगी. अखाड़े में युवा एक से बढ़कर एक करतब का प्रदर्शन करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें