पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र में रविवार को धूमधाम से रामनवमी का पर्व मनाया गया. इस अवसर पर पालोजोरी में रामनवमी का भव्य जुलूस निकला. पिछले वर्षों की तरह ही अंचल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के अखाड़े में आए हजारों की भीड़ ने पूरे इलाके को राममय कर दिया. जुलूस में असना, बदियामोड़, नावाडीह, फार्मनावाडीह, नगरिया, बसबुटिया, खैरवा, पिपरा, कड़रासाल, टोरोजोरिया, अजनारी, ठेंगाडीह, दसियोडीह, पिंडरा, बेदिया, रघुवाडीह, बेनीडीह, सिमला, चंद्रायडीह सहित आसपास के दर्जनाें गांवों से लोगों का जुटान हुआ. सुरक्षा के लिए एहतियातन विद्युत आपूर्ति को बंद की गयी थी. रामनवमी के जुलूस में सबसे ज्यादा उत्साह युवाओं में देखने को मिला. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों के खिलाड़ियों ने आकर्षक खल का प्रदर्शन कर लोगों का भरपुर मनोरंजन किया.
संबंधित खबर
और खबरें