प्रतिनिधि,जसीडीह : जसीडीह-चकाई मुख्य पथ पर मानिकपुर 62 माइल के समीप रविवार की शाम को बाइक पर अचानक होर्डिंग गिर गया. इससे बाइक सवार बिहार के सोनो थाना क्षेत्र निवासी रौनक कुमार व आशीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने दोनों का इलाज किया. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दोनों युवक अपने घर से बाइक हीरो स्पलेंडर प्लस पर सवार होकर देवघर आये थे, जो देवघर से सामान लेकर वापस घर लौट रहे थे. इसी क्रम में उक्त स्थान पर लगा होर्डिंग अचानक गिर गया. इससे दोनों युवक गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों घटना की सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से एएसआइ उमेश पांडे जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें