सारवां. पीएम मातृ शिशु जननी कार्यक्रम के तहत सोमवार को सीएचसी में प्रभारी डॉ बीके सिन्हा की देखरेख में मातृत्व जांच सह परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ सुबोध कुमार वर्मा, डॉ ओमप्रकाश, डॉ अभय कुमार, डॉ राजेश रंजन, डॉ जैकी शेखर, सीएचओ अभिलाषा चौरसिया ने गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच की. इस दौरान उनलोगों को चिकित्सकों की ओर से गर्भावस्था के दौरान बरते जाने वाली सावधानियां के साथ पौष्टिक आहार, हरी साग-सब्जी का प्रयोग करने के साथ प्रत्येक माह जांच कराने को कहा गया. कहा कि प्रेग्नेंसी के दौरान 10 ग्राम से ऊपर ब्लड रहे इसका ख्याल रखें. इसके लिए उनलोगों को विटामिन की गोली, आयरन गोली दी गयी. प्रभारी ने बताया शिविर में 150 गर्भवती माताओं का एएनसी जांच कर दवा दी गयी. वहीं, जांच में लैब टेक्नीशियन राहुल कुमार, कुंदन कुमार, अजीत कुमार, बीटीटी सुमन झा, एएनएम आरती कुमारी, उषा कुमारी, पूजा कुमारी, अंजनी कुमारी, नूतन कुमारी, कंचन कुमारी, सुधा कुमारी, राखी कुमारी के अलावा स्वास्थ्य कर्मी प्रभाकर पत्रलेख ने जांच में अहम योगदान दिया.
संबंधित खबर
और खबरें