पालोजोरी. प्रखंड के बसहा में आठगांव ब्राह्मण समाज के बैनर तले ब्राह्मणों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सच्चिदानंद तिवारी ने की. बैठक के माध्यम से समाज के वैसे बच्चों को सम्मानित किया गया जो शैक्षणिक सत्र 24-25 में मैट्रिक, इंटर व अन्य परीक्षाओं में 60 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर समाज व परिवार का मान बढ़ाया है. इन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ भागवत गीता की पुस्तक दी गयी. समाज के वरिष्ठ सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि युवा वर्ग आने वाले दिनों में समाज को नयी दिशा प्रदान करने में सक्षम हो इसके लिए आप सभी बेहतर शिक्षा ग्रहण करें. वहीं, बैठक में अठगांवा समाज के आय-व्यय की लेखा-जोखा विमल पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत किया गया. मौके पर समाज के संयोजक बिनोद राय, अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद तिवारी, सचिव प्राण तिवारी, कार्तिक तिवारी, रामानंद तिवारी, मनोज कुमार तिवारी, रामलोचन तिवारी, रामकिशोर तिवारी, धनंजय तिवारी, मणिलाल मिश्र, मुकेश मिश्रा, राजेश कुमार तिवारी, तपन तिवारी चंदा नवाडीह, मदन तिवारी, नरेश तिवारी, अयोध्या तिवारी, हरकिशोर पाण्डेय मंजियाना के अलावा डुमरिया, नोनियाद, पाबिया, अलुवारा, अंबाटांड़, लखना, पथार, नोनियाद, नारंगी, कुकराहा, नोनियाटांड, गौरा आदि गांव के प्रतिनिधि शामिल हुए. हाइलार्ट्स : समाज को एकजुट करने के लिए युवा वर्ग को आगे आने का किया आह्वान
संबंधित खबर
और खबरें