गैर मजरुआ जमीन के रखरखाव पर दें ध्यान : सीओ

सीओ ने ग्राम प्रधान सह मूल रैयत संघ के साथ की बैठक

By BALRAM | May 5, 2025 9:05 PM
an image

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को ग्राम प्रधान सह मूल रैयत संघ की बैठक सीओ यामुन रविदास की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सीओ ने कहा कि अंचल क्षेत्र में कार्यरत ग्राम प्रधान सह मूल रैयत अपने मौजा के गैर मजरुआ जमीन के रखरखाव में विशेष ध्यान दें. जो भी बाहरी लोग जमीन खरीद कर रह रहे हैं, उनलोगों पर विशेष निगरानी ग्राम प्रधान करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी ग्राम प्रधान अपने प्रधानी क्षेत्र में मूल रैयतों का अपने-अपने वंशावली बनाकर नये सदस्य का नाम से रशीद काटे और ऑनलाइन करने का काम करें. कहा कि गेंजर सेटलमेंट के अनुसार ही अभी तक मृत हो चुके रैयतों का लगान रशीद कट रहा है. अब उनके जगह उनके वारिस के नाम से रशीद कटा जाये. ताकि उन्हें कोई परेशानी न उठानी पड़े. उन्होंने सरकारी जमीन पर किये गये अतिक्रमण के लिखित आवेदन प्रधान के माध्यम से दिये जाने की मांग की, जिससे सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराये जा सके. उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जितने भी प्रधान क्षेत्र में जाति, आय, आवासीय व पारिवारिक सूची निर्गत किया जाता है. वे बिना ग्राम प्रधान के अनुशंसा के बगैर नहीं किया जाये. कहा कि वैसा मौजा जहां प्रधान की अब तक बहाली नहीं हुई है. वहां सोलह आना रैयत के अनुशंसा के आधार पर नये प्रधान की बहाली किया जायेगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, सचिव रजबूल अंसारी, ग्यास खान, कमाल खान, सोनू पाठक, मुस्ताक अहमद समेत दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद थे. ————- सीओ ने ग्राम प्रधान सह मूल रैयत संघ के साथ की बैठक

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version