सवारी ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

गिरिडीह-मधुपुर में सवारी ट्रेन से उतरते समय ट्रैक पर गिरा शख्स

By BALRAM | May 22, 2025 10:46 PM
an image

मधुपुर. गिरिडीह-मधुपुर सवारी ट्रेन की चपेट में आकर मधुपुर स्टेशन में 52 वर्षीय रेलयात्री की मौत हो गयी. ट्रेन से उतरने के क्रम में हादसा हुआ. घटना की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम स्थल पहुंची. रेल पुलिस ने मृतक की पहचान गिरिडीह जिले के पुराना विश्वकर्मा लॉज के मारवाड़ी घाट रोड बरमसिया निवासी संतोष सिंह के रूप में की गयी है. रेलयात्री संतोष सिंह गिरिडीह से मधुपुर होते हुए रांची जा रहा था. वह मधुपुर स्टेशन में रुका था. इसी दौरान पता चला कि उनकी बहन अनु सिंह मधुपुर से गिरिडीह जाने के लिए मधुपुर-गिरडीह ट्रेन में बैठी हुई थी. भाई संतोष ट्रेन में चढ़कर बहन से बातचीत कर रहा था. इस दौरान ट्रेन मधुपुर से गिरिडीह के लिए खुल गयी. ट्रेन खुलता देख संतोष ट्रेन से उतरने लगा. इस क्रम में वह असंतुलित हो गया और प्लेटफॉर्म के नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इसके बाद बहन ने शोर मचाया तो ट्रेन खड़ी हुई, लेकिन जब तक ट्रेन रुकती तब तक उसके भाई की ट्रेन से कटकर मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि मधुपुर-गिरिडीह सवारी ट्रेन बुधवार रात अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा विलंब से मधुपुर स्टेशन से गिरिडीह जाने के लिए खुली थी. घटना के जांच के बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए रेल पुलिस ने शव को देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की बहन अनु सिंह के बयान पर रेल पुलिस ने मधुपुर रेल थाना में यूडी केस दर्ज किया है. सूचना पर मृतक के पूरा परिवार मधुपुर पहुंच गया. रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है. ——– बहन के सामने भाई की चली गयी जान गिरिडीह-मधुपुर में सवारी ट्रेन से उतरते समय ट्रैक पर गिरा शख्स

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version