सारठ. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ममरजोरी नापित टोला से ढीबा मोड़ तक रविवार को नशामुक्ति अभियान को लेकर जेंडर सीआरपी अनुराधा देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने रैली निकालकर नशा के खिलाफ जागरूक किया. वहीं, सीआरपी ने कहा कि लोग नशामुक्त जीवन शैली अपनायें, जिससे सुंदर समाज व गांव का निर्माण हो सके. मौके पर एफएलसी चांदनी देवी, लीलावती देवी, बबिता देवी, रिंकू देवी, गीता देवी, सुशीला देवी, ममता देवी, निर्मला देवी, रेखा देवी, शारदा देवी, पुतुल देवी, मुन्नी देवी, विमली देवी, छाया देवी, पुष्पा देवी, सुमति देवी, इंद्रा देवी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं थी.
संबंधित खबर
और खबरें