मधुपुर. प्रखंड के फुलची निवासी साजिद अंसारी बिजली तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गये थे. बताया जाता है कि झुलसने के कारण चिकित्सकों ने उनके जान को बचाने के लिए एक हाथ को काट दिया. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन को घटना की सूचना मिलने पर परिजन को समुचित सहायता दिलाने का आश्वासन दिया था. मंत्री ने बिजली विभाग द्वारा दो लाख रुपये की सहायता राशि का चेक उपलब्ध पीड़ित को उपलब्ध कराया. मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता रोहित मांझी, एसडीओ दीपक कुमार शौकत अंसारी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें