बिरसा हरित योजना के तहत आम बागवानी में लायें तेजी : बीडीओ

मारगोमुंडा में बीडीओ की अध्यक्षता में मनरेगा, अबुआ आवास समेत विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक

By BALRAM | May 24, 2025 9:00 PM
feature

मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ शशि संदीप सोरेन की अध्यक्षता में शनिवार को मनरेगा, अबुआ आवास समेत विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की. वहीं, बीडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा के तहत संचालित बिरसा हरित योजना अंतर्गत आम बागवानी गड्डा खोदो अभियान को तेजी लाते हुए एक-एक बागवानी की समीक्षा करते हुए योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप प्राथमिकता देने, समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करें अबुआ आवास योजना के लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रस्तावित और प्रभावी कार्य योजना तैयार करने को कहा. इसके अलावा संचालित योजनाओं की भी गहन समीक्षा की गयी और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर कार्य को गुणवत्तापूर्ण पूर्ण करने को कहा. लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन करने को लेकर संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय के माध्यम से योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के साथ जनहित में विकास कार्यों को गति प्रदान करना है. मौके पर बीपीओ राजाराम प्रसाद, बीपीआरओ भुवनेश्वर यादव, प्रखंड समन्वयक कमल कोल, जेई आनंद मेहता, बादशाह अली, अजित कुमार, पंचायत सचिव नागेंद्र दास, बबीता कुमारी, किशोर किस्कू, विजय पांडेय, मुरारी मंडल, जैनूल अंसारी, सुरेश दास, सुनील मुर्मू, अमित कुमार सिंह, उदय पांडेय, केवल प्रसाद, विजय कुमार, झुपर मरांडी, संतोष बेसरा, विरेंद्र मिश्रा, मोहन रजक आदि मौजूद थे. ———— मारगोमुंडा बीडीओ ने की मनरेगा समीक्षात्मक बैठक

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version