आदिवासी क्षेत्रों में खुला विशेष आंगनबाड़ी केंद्र

मारगोमुंडा की पंदनियां के मोहलीटांड़ टोला में आदिम जनजाति समुदाय के बच्चों व महिलाओं के लिए एक विशेष आंगनबाड़ी केंद्र खुला

By BALRAM | May 24, 2025 9:53 PM
an image

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र की पंदनियां के मोहलीटांड़ टोला में आदिम जनजाति समुदाय के बच्चों व महिलाओं के लिए एक विशेष आंगनबाड़ी केंद्र पंदनियां-3 मोहलीटांड़ में विधिवत उद्घाटन बीडीओ शशि संदीप सोरेन व मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव ने किया. इस अवसर पर बीडीओ ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य आदिम जनजाति समुदाय के बच्चों को पोषण, प्राथमिक शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ना है. विशेष आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से मोहलीटांड़ जैसे पिछड़े इलाके में रहने वाले आदिम जनजातीय बच्चों और महिलाओं तक पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना ही लक्ष्य है. यह कदम सरकार की समावेशी विकास नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. आंगनबाड़ी केंद्र सिर्फ बच्चों के खेलने या पढ़ने की जगह नहीं, बल्कि यह उनके समग्र विकास की नींव है. इस केंद्र के माध्यम से गर्भवती महिलाएं, धात्री माताएं और छोटे बच्चे लाभान्वित होंगे. स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह केंद्र क्षेत्र के समग्र विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कुमारी शोभा, लता कुमारी, प्रधान सहायक मो. इकबाल हुसैन, जय प्रकाश मंडल, प्रभारी सेविका मीरा देवी, सहायिका गुड़िया देवी समेत ग्रामीण मौजूद थे. ———– आदिम जनजाति समुदाय के लिए विशेष आंगनबाड़ी केंद्र का बीडीओ ने किया उद्घाटन

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version