प्रतिनिधि, मोहनपुर : देवघर-दुमका मुख्य पथ पर बाराकोला गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के समीप रविवार की शाम को दुमका की ओर से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे पैदल चल रहे एक युवक को बुरी तरह से कुचला दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना इतनी विभत्स थी कि लोग शव को देख तक नहीं रहे थे. शव की पहचान नहीं हो सकी है. इधर, घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक लेकर फरार होने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने ट्रक को पांच सौ मीटर दूर पर पकड़ कर जब्त कर लिया है. ट्रक में चावल लोड है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अज्ञात युवक चौपा मोड़ से पैदल पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था. इस दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी तथा युवक को घसीटते हुए करीब 20 मीटर दूरी तक ले गया. इस घटना में युवक का शरीर कई हिस्सों में बंट गया. इस कारण शव की पहचान नहीं हो पायी है. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार, एसआइ इसियाल लकड़ा, एएसआइ जीवन कुमार सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें