संवाददाता, देवघर : यात्रियों की सुविधा और संरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे द्वारा जमालपुर–किऊल रेलखंड पर फाटक संख्या 23 पर अब सब-वे का निर्माण किया जायेगा. इससे लेवल क्रॉसिंग से होने वाले जोखिमों में भारी कमी आयेगी. उक्त बातें आसनसोल मंडल की ओर से दी गई है. बताया गया है कि रेल प्रशासन ने इस कार्य के लिए शनिवार को मसूदन और अभयपुर स्टेशनों के बीच सुबह 07:15 बजे से दोपहर 14:15 बजे तक कुल सात घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक निर्धारित किया है. इस दौरान कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें