मधुपुर: तेल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, बाल-बाल बच चालक व खलासी

गिरिडीह-मधुपुर एनएच 114 ए पर भिरखीबाद ईदगाह के निकट मंगलवार सरसों तेल लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया

By SHAILESH | July 1, 2025 7:58 PM
an image

मधुपुर. गिरिडीह-मधुपुर एनएच 114 ए पर भिरखीबाद ईदगाह के निकट मंगलवार सरसों तेल लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में ट्रक के चालक व उपचालक बाल-बाल बच गया. दुर्घटना की जोरदार आवाज सुनकर स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये. साथ ही इसकी जानकारी ग्रामीणों ने बुढ़ैई पुलिस को दिया. पुलिस मौके पर पहुंच कर गांव वाले समेत ट्रक चालक से घटना की जानकारी ली. इसके बाद सरसों तेल के थोक व्यापारी को घटना की जानकारी दी. घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि ट्रक नंबर जेएच10 सीडी 7009 सरसों तेल लेकर भिरखीबाद मोड़ होते हुए देवघर जा रहा था. इसी क्रम में भिरखीबाद मोड़ के पास चालक अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण ट्रक ईदगाह के पास पलट गया. घटना में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुई है. बताया जाता है कि समय पर घटना की जानकारी पुलिस को मिल जाने के कारण लाखों का तेल लूटने से बच गयी. सूचना पर तेल वितरक भी घटना स्थल पहुंचे. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से तेल का टीन निकालकर दूसरे ट्रक में लोडिंग करवा दिया. तेल कारोबारी अपना सरसों तेल साथ ले गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version