संवाददाता, देवघर : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को बाबा मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान बाबा मंदिर परिसर से लेकर शहर की सड़कें गेरुआ वस्त्रधरियों से पटा रहा. भीड़ अधिक होने के कारण मंदिर का पट रात नौ बजे बंद हुआ. इस दौरान करीब 90 हजार भक्तों ने बाबा की स्पर्श पूजा की. वहीं शुक्रवार को सावन शुरू होने के साथ ही एक माह के लिए बाबा मंदिर में स्पर्श पूजा पर रोक रहेगी. गुरुवार की सुबह पट खुलने के पूर्व ही आम श्रद्धालुओं की कतार क्यू कॉम्प्लेक्स को पार कर मानसरोवर के किनारे तक पहुंच चुकी थी. वहीं, कूपनधारी भी कतार में इंतजार करते दिखे. सुविधा केंद्र होल्डिंग प्वाइंट से लेकर मंदिर तक कूपनधारी कतार में भीड़ का दृश्य किसी बड़े पर्व जैसा नजर आ रहा था. शाम चार बजे तक क्यू कॉम्प्लेक्स के माध्यम से ही आम कतार का संचालन होता रहा. इस दौरान रिकॉर्ड 7093 कांवरियों ने शीघ्र दर्शनम कूपन लेकर कर बाबा पर जल चढ़ाया. बाबा मंदिर प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की थी.
संबंधित खबर
और खबरें