deoghar news : ट्रेन से कटकर महिला की मौत, देवर व गोतनी पर प्रताड़ना का आरोप

देवघर-गोड्डा रेलखंड में मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाराझरना गांव के पास गोड्डा से जसीडीह आ रही पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के हिंडोलावरण गांव निवासी लक्ष्मी यादव की पत्नी मीणा देवी (36 वर्ष) के रूप में हुई है.

By Shrawan | April 4, 2025 8:48 PM
an image

प्रतिनिधि, मोहनपुर : देवघर-गोड्डा रेलखंड में मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाराझरना गांव के पास गोड्डा से जसीडीह आ रही पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के हिंडोलावरण गांव निवासी लक्ष्मी यादव की पत्नी मीणा देवी (36 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मीणा देवी का जमीन विवाद अपने देवर और गोतनी से चल रहा था. इसे लेकर महिला जमीन विवाद को निबटाने के लिए गांव में जाकर कई लोगों से पंचायती कर मामले को रफा-दफा कराने की मांग कर रही थी. लेकिन उसकी बात किसी ने नहीं सुनी. इसके बाद वह काफी गुस्से में थी. वह घर में अपने परिजनों से बोलकर निकली कि पशु के लिए चारा लाने जा रही है. इसके बाद वह रेलवे लाइन की तरफ चल गयी. इस दौरान गोड्डा की ओर से आ रही पैसेंजर ट्रेन के सामने दौड़ कर टकरा गयी. इस घटना में उनके शव के कई टुकड़े हो गये, जो ट्रेन में साड़ी फंसने से करीब 20 मीटर दूर तक घसीटता चला गया. वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. सूचना मिलते ही मृतका के पति लक्ष्मी यादव, पुत्र रोहित कुमार व पुत्री रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की. वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को दी. सूचना मिलते ही थाने के एसआइ मनिंन्द्र कुमार, रेल पुलिस प्रवीण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना की सूचना पर मृतका के भाई समेत अन्य परिजन पहुंचे और बहन का शव देखकर आक्रोशित हो गये. उन्होंने अपनी बहन के देवर के घर में तोड़-फोड़ करने लगे. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने घर को तोड़-फोड़ करने से परिजनों को रोक दिया. मायकेवालों ने मीणा को प्रताड़ित करने का आरोप उसके देवर और गोतनी पर लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version