जमीन की घेराबंदी का विरोध करने पर गाली-गलौज व छेड़खानी का आरोप, मामला दर्ज

देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की महिला ने जमीन घेराबंदी

By SHAILESH | April 3, 2025 1:39 AM
an image

देवघर. जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की महिला ने जमीन घेराबंदी करने व उसका विरोध करने के विवाद में 14 लोगों के खिलाफ गाली-गलौज करने व छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला की जमीन है. एक अप्रैल को गांव के एक दर्जन से ज्यादा लोग उसकी जमीन पर पहुंचे व जेसीबी लगाकर जबरन घेराबंदी करने लगे. महिला की शिकायत के अनुसरा जब उसने इसका विरोध की तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. इतना ही नहीं कुछेक लोगों ने उसके साथ छेड़खानी भी की. मामले में उक्त गांव के गंगाराम राय, दशरथ राय, पंचू राउत, राजू, बाबू सिंह, दौलत तुरी, रंजीत मंडल, मनोज मंडल, गोविंद मंडल, अंजनी मंडल, रामचंद्र मंडल, गोविंद राय व भीमसेन रमानी के नाम शामिल हैं. उक्त सभी लोगों पर एकमत होकर जबरदस्ती जेसीबी लगाकर जमीन पर घेराबंदी करने व गाली-गलौज करते हुए छेड़खानी का आरोप लगा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version