मधुपुर. टाटा-बक्सर एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार को चढ़ने के दौरान एक महिला रेल यात्री का मोबाइल उचक्कों ने चोरी कर लिया. घटना के बाद मधुपुर के कुशमाहा निवासी महिला सेबुन निशा व उसके भाई मो. शमीम रेल थाना पहुंचे और घटना की जानकारी रेल पुलिस को दी. महिला ने रेल पुलिस को बताया कि वह अपने भाई के साथ जसीडीह जा रही थी. ट्रेन में चढ़ने को दौरान उसका मोबाइल उचक्कों ने झपट्टा मार कर ले भागे. वहीं, रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें