प्रतिनिधि, मोहनपुर. रिखिया थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर बंधा स्थित राइस मील के समीप ईंट डिपो के पास से एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान बंधा मोहल्ला निवासी रोशन झा के रूप में हुई है. इस संबंध में थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार उरांव ने बताया कि युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था. गुप्त सूचना पर पुलिस पहुंची और तलाशी ली. इस दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. चर्चा है कि प्राथमिक पूछताछ में युवक ने खुद को वांटेड आशीष मिश्रा के गिरोह का सदस्य बताया है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि उसका गिरोह से कितना गहरा संबंध है और वह किस उद्देश्य से हथियार के साथ घूम रहा था. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है. गिरफ्तार युवक से पूछताछ के आधार पर कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.
संबंधित खबर
और खबरें