deoghar news : ब्लॉक, बैंक, पोस्ट ऑफिस, बीआरसी व सीएससी केंद्रों में बन रहा आधार कार्ड

जिले भर में आधार कार्ड अपडेट कराने व नया आधार कार्ड बनाने में आ रही समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए डीसी विशाल सागर ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की. डीसी ने बताया कि जिले में आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने के लिए कुल 142 जगहों पर केंद्र का संचालन किया जा रहा है.

By AMARNATH PODDAR | March 27, 2025 9:13 PM
an image

संवाददाता, देवघर : जिले भर में आधार कार्ड अपडेट कराने व नया आधार कार्ड बनाने में आ रही समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए डीसी विशाल सागर ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की. डीसी ने बताया कि जिले में आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने के लिए कुल 142 जगहों पर केंद्र का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में वैसेलोग जिन्होंने अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है या उनके बने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, पता, उम्र आदि में किसी प्रकार की त्रुटि है तो वे सुधार करा सकते हैं. डीसी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपना आधार कार्ड बनवाने या फिर अपडेट कराने के लिए अपने नजदीकी केंद्र पर जायें, यहां बिना किसी असुविधा का आधार कार्ड बनाया जा रहा है. आधार कार्ड बनवाने या फिर अपडेट कराने में किसी भी प्रकार का समस्या हो तो कॉल सेंटर के नबर- 06432-235719 पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं. आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए मोबाइल नंबर 7004841561 पर वाहट्स एप कर जानकारी दे सकते हैं.कुछ केंद्र हैं, जहां पर नया आधार कार्ड के साथ-साथ आधार कार्ड में अपडेट से संबंधित कार्य भी कराये जाते हैं. साथ ही कुछ ऐसे भी केंद्र है जहाां सिर्फ आधार कार्ड में अपडेट से संबंधित कार्य होता है.

नजदीकी आधार केंद्र का पता लिंक से भी लगा सकते हैं

यहां आधार कार्ड बनाने के साथ-साथ होता है अपडेट

मधुपुर प्रखंड : बैंक ऑफ इंडिया गांधी चौक, प्रखंड कार्यालय मधुपुर, बीआरसी कार्यालय मधुपुर, एसबीआई मधुपुर

सारठ प्रखंड : बीआरसी सारठ व प्रखंड कार्यालय

पालोजोरी प्रखंड : पीइसी पालोजोरी व बीआरसी कार्यालय, प्रखंड कार्यालय

देवीपुर प्रखण्डः पंचायत भवन रामूडीह व बीआरसी कार्यालय.

आधार कार्ड में सुधार करवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

पते में सुधार के लिए : वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के अलावा मुखिया स्तर से जारी प्रमाण पत्र में कोई एक

हाइलाइट्स

आधार कार्ड बनवाने या फिर अपडेट कराने में समस्या होने पर हेल्प लाइन नंबर 06432-235719 कॉल करने की अपील दें जानकारीः उपायुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version