संवाददाता, देवघर . एएस कॉलेज में शिक्षकों की कमी के कारण छात्रों की पढ़ाई पिछले एक वर्ष से प्रभावित है. अभाविप ने शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए दो बार मांग पत्र भी दिया. लेकिन, कोई समाधान नहीं निकला. नतीजा शनिवार को अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में तालाबंदी कर दी. कॉलेज अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि पिछले मांग पत्र में पांच दिनों का समय दिया गया था. बावजूद शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई. संगठन ने बताया कि यह विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है. इसलिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में तालाबंदी कर दी. अभाविप के कार्यकर्ताओं का दावा है कि प्रोफेसर इंचार्ज के आश्वासन के बाद कॉलेज का ताला खोला गया. इधर, कॉलेज मंत्री सौरभ कुमार ने कहा कि अगर एक सप्ताह के लिखित आश्वासन के बाद भी अगर शिक्षक की नियुक्ति नहीं की जाती है, तो विद्यार्थी परिषद पूरे कॉलेज में तालाबंदी करने को बाध्य होगा. इसकी सारी जवाबदेही कॉलेज व विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवराज सिंह, कॉलेज कार्यकारिणी गुलशन कुमार, विजय पंडित, योगेंद्र यादव, प्रिया कुमारी, विवेक कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें