चुनाव के बाद वज्रगृह तक इवीएम पहुंचाने की सुविधा को लेकर प्रशासन ने जारी किया रुटलाइन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आदेश जारी किया, जिसके बाद 20 नवंबर दोपहर तीन बजे से 21 नवंबर अहले सुबह चार बजे तक सात प्वाइंट पर ट्रक सहित भारी वाहनों व ट्रैक्टरों का प्रवेश निषेध रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 8:59 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . विधानसभा चुनाव के दौरान भारी वाहनों के आवागमन से देवघर शहर सहित आसपास के विभिन्न चौक-चौराहों में भीड़ की संभावना को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने और चुनाव समाप्ति के बाद पोलिंग पार्टियों के देवघर कॉलेज स्थित वज्रगृह तक इवीएम पहुंचाकर जमा करने में कोई परेशानी नहीं हो. इसको ध्यान में रखते हुए अलग से रुटलाइन निर्धारित किया गया है. देवघर पहुंचने वाले हर तरफ के मुख्य मार्गों में सात प्वाइंट पर 20 नवंबर की दोपहर 3:00 बजे से 21 नवंबर की अहले सुबह 4:00 बजे तक ट्रक समेत भारी वाहनों व ट्रैक्टरों का प्रवेश निषेध रहेगा. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कार्यालय ने आदेश जारी किया है.

सारठ-मधुपुर की ओर से आने वाले पोलिंग पार्टी के वाहनों का रूटलाइन

कर्णकोल मोड़ – हथगढ़ मोड़ से बायें देवसंघ मोड़, कोरियासा मोड़ से दायें सत्संग आश्रम, शंख मोड़ रेलवे ओवरब्रिज, आंबेडकर चौक, बरमसिया चौक, जटाही मोड़, देवघर कॉलेज मुख्य द्वार के पास पोलिंग पार्टी उतर कर वज्रगृह जायेंगे. वहीं वापस रांगा मोड़ से बायें, रांगा मोड़ टॉल टैक्स, देवघर रेलवे स्टेशन के रास्ते व दर्दमारा रोड से अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.

सारठ-मधुपुर की ओर से आने वाले पोलिंग पार्टी के वाहनों का वैकल्पिक रूटलाइन

कर्णकोल मोड़, हथगढ़ मोड़, पुराना कुंडा थाना मोड़, नौलखा मंदिर मोड़, सारवां मोड़ से बायें बाजला चौक, सुभाष चौक, शंख मोड से दायें जटाही मोड़ देवघर कॉलेज मुख्य गेट के पास पोलिंग पार्टी उतरकर वज्रगृह जायेंगे. वापस रांगा मोड़ से बायें की ओर जायेंगे और रांगा मोड़ टॉल टैक्स देवघर रेलवे स्टेशन के रास्ते अपने गंतव्य व दर्दमारा रोड के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.

देवीपुर-बुढ़ैई की ओर से आने वाली पोलिंग पार्टियों के वाहनों का रूटलाइन

कोरियासा मोड़ से सत्संग आश्रम, शंख मोड़, रेलवे ओवरब्रिज, आंबेडकर चौक, बरमसिया चौक, जटाही मोड़ देवघर कॉलेज मुख्य गेट के पास पोलिंग पार्टी उतरकर वज्रगृह जायेंगे. वापस रांगा मोड़ से बायें की ओर जायेंगे और रांगा मोड़ टॉल टैक्स देवघर रेलवे स्टेशन के रास्ते अपने गंतव्य व दर्दमारा रोड के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.

मोहनपुर-चौपा मोड़ की ओर से आने वाली पोलिंग पार्टियों के वाहनों का रूटलाइन

बाबा जल मोड़, बैजनाथपुर मोड़, बिलासी मोड़, भुरभुरा मोड़, रांगा मोड़, देवघर कॉलेज मुख्य द्वारा पर उतरकर पोलिंग पार्टी वज्रगृह जायेगी. वापस बायें तिवारी चौक, हदहदिया पुल, बीएड कॉलेज मैदान में पार्क होगी.

मोहनपुर-चौपामोड़ की ओर से आने वाली पोलिंग पार्टी के वाहनों का वैकल्पिक रूट

बाबाजल मोड़, बैजनाथपुर मोड़, बिलासी मोड़, भुरभुरा मोड़, रांगा मोड़ देवघर कॉलेज मुख्य द्वार पर पोलिंग पार्टियां उतरकर वज्रगृह जायेंगी. वापस जटाही मोड़ की दायीं ओर से देवघर रेलवे ओवरब्रिज के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जायेगी.

जसीडीह की ओर से आने वाली पोलिंग पार्टियों के वाहनों का रूट

चकाई मोड़, सत्संग मोड़ से बाएं डीडीसी आवास मोड़, आंबेडकर चौक, जटाही मोड़, देवघर कॉलेज मुख्य द्वार जटाही मोड़ गृह जायेंगे ) सत्संग चौक से बायें डी०डी०सी० आवास मोड़ आंबेडकर चौक, देवघर कॉलेज मुख्य द्वार पर पोलिंग पार्टी उतरकर वज्रगृह जायेगी. वापस रांगा मोड़ से बायें रांगा मोड़ टॉल टैक्स, देवघर रेलवे स्टेशन के रास्ते व दर्दमारा रोड के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जायेगी.

03:00 बजे दोपहर से 21 नवंबर की अहले सुबह 04:00 बजे तक इस रास्ते नहीं चलेंगे भारी वाहन

दुमका की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन ट्रक, ट्रेक्टर व अन्य मालवाहक गाड़ियों को मोहनपुर थाना क्षेत्र में हिंडोलाबरन से 100 मीटर पीछे रोकी जायेगी. गिरीडीह की ओर से आने वाले भारी वाहनों को देवीपुर थानांतर्गत चौधरीडीह मोड़ पर रोकी जायेगी. चकाई-जमुई की ओर से आने वाली सभी भारी वाहनों को जसीडीह थानांतर्गत मानिकपुर मोड़ से 100 मीटर पहले रोकी जायेगी. भागलपुर-गोड्डा की ओर से आने वाली सभी भारी वाहनों को मोहनपुर थानांतर्गत जयपुर मोड़ पर रोकी जायेगी. सारवां-सारठ की ओर से आने वाली सभी भारी वाहनों को कुंडा थानांतर्गत कर्णकोल मोड़ से 100 मीटर पीछे रोकी जायेगी. सुल्तानगंज की ओर से आने वाली सभी भारी वाों को जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा बॉर्डर से 100 मीटर पीछे रोकी जायेगी. मधुपुर की ओर से आने वाली सभी भारी वाहनों को देवीपुर थाना क्षेत्र के रौशन मोड़ पर रोक दी जायेगी. इसका अनुपालन कराने के लिये सभी सात प्वइंट पर एक पुलिस पदाधिकारी सहित चार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

पोलिंगपार्टी व सेक्टर मजिस्ट्रेट के वाहनों को वज्रगृह से निर्धारित पड़ाव स्थल पर लगवाने के लिये आठ जगह लगी दंडाधिकारी की ड्यूटी:

ईवीएम वज्रगृह तक लेकर आने वाले पोलिंगपार्टी व सेक्टर मजिस्ट्रेट के वाहनों को वज्रगृह से निर्धारित पड़ाव स्थल पर लगवाने के लिये व भीड़ को नियंत्रित करनेएवं भीड़ को नियंत्रित करने के लिये नौ चिह्नित प्वाइंट पर दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है. जानकारी के मुताबिक कोरियासा मोड़ सहित शंख मोड़, सत्संग चौक, वीआईपी चौक, जटाही मोड़, रांगा मोड़, देवघर रेलवे स्टेशन के समीप व देवघर कॉलेज गेट पर दो-दो दंडाधिकारियों सहित एक-एक पुलिस पदाधिकारियों व चार-चार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. इसके अलावे आरबी इंड प्वाइंट समाहरणालय के समीप एक पुलिस पदाधिकारी व चार पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगायी गयी है. उक्त सभी स्थलों पर तैनात सभी दण्डाधिकारियों को डीसी ने आदेश दिया है कि वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीटीओ अमर जॉन आईन्द से समन्वय स्थापित करते हुए प्रतिनियुक्त पुलिस बल के साथ भीड़ को नियंत्रित करने एवं वाहनों को उनके निर्धारित पड़ाव स्थल पर लगवाना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version