देवघर. 10 अप्रैल से देवघर का प्राइवेट बस स्टैंड नवनिर्मित आइएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) बाघमारा में शिफ्ट हो जायेगा. आइएसबीटी से ही प्राइवेट बसों का परिचालन होगा. साथ ही शहर के अंदर सभी बसों का प्रवेश बंद हो जायेगा. प्राइवेट बस स्टैंट, झरना चौक होकर बसों का परिचालन नौ अप्रैल तक ही होगा. नोटिस के बाद भी आदेश का उल्लंघन करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. यह निर्णय देवघर नगर निगम में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में चेंबर में आयोजित बैठक में लिया गया. नगर आयुक्त ने कहा कि शहर की ट्रैफिक समस्या और प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. आइएसबीटी में बस स्टैंड को स्थानांतरित किये जाने के मुद्दे पर यह पांचवीं बैठक बुलायी गयी. अबतक सिर्फ दो बार ही प्राइवेट बस ऑनर एसोसिएशन के प्रतिनिधि ही शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह बैठक सभी हितधारकों से संवाद स्थापित करने और सहयोग प्राप्त करने की भावना से बुलायी गयी थी. शहर के मास्टर प्लान में आइएसबीटी, बाघमारा बस स्टैंड के रूप में निर्धारित है. इस स्थानांतरण से शहर के भीतर जाम, विशेष रूप से स्कूल और कार्यालय समय में लगने वाला जाम में कमी आयेगी और प्रदूषण भी कम किया जा सकेगा. प्रशासन ने निर्णय लिया है कि नौ अप्रैल की तिथि को बस स्थानांतरण की अंतिम तिथि माना जायेगा. इसलिए सभी बस संचालकों से अपील है कि वो इस परिवर्तन को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें. बैठक में डीटीओ शैलेश कुमार प्रियदर्शी, यातायात प्रभारी माइकल कोड़ा, एमवीआइ अमित कुमार झा, प्रथम कुमार रजवार, सुभाष तिग्गा, डीटीओ कार्यालय के शिव कुमार, सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें