सारठ. साइबर क्राइम पर लगाम कसने की प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी है. साइबर क्राइम में जेल गये आरोपियों व उनके परिजनों की चल-अचल संपत्ति की जांच शुरू हो गयी है. पुलिस अधीक्षक (सा0अप0) के निर्देश के आलोक में पत्थरड्डा ओपी प्रभारी ने सारठ सीओ को पत्र भेजकर 24 साइबर आरोपियों व परिजनों की चल-अचल संपत्ति की विवरणी उपलब्ध कराने को कहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीओ ने सभी के नाम नोटिस जारी करने की कार्रवाई आरंभ कर दिया है. वहीं, थाना प्रभारी के पत्र में बताया गया कि बढ़ते साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर साइबर थाना में दर्ज कांडों में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए साइबर आरोपितों के विरोध बीएनएसएस की धारा 107 के तहत कार्रवाई की जानी है. उक्त निर्देश के आलोक में साइबर अभियुक्तों व उनके परिजनों की चल-अचल संपत्ति की विवरणी की जरूरत है. बताया गया कि पत्थरड्डा अंतर्गत कुल 24 के नाम क्रमशः है. इनकी संपत्ति की जांच रिपोर्ट मिलने पर अर्जित संपत्ति की कुर्की-जब्ती का प्रावधान है. इसके लिये सीओ से संपत्ति की जांच कर विवरणी की मांग की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें