सारवां : डकाय में दुबे बाबा की पूजा 11 अगस्त को

सारवां में दुबे बाबा की वार्षिक पूजा को लेकर हुई प्रशासनिक बैठक

By LILANAND JHA | August 2, 2025 7:19 PM
an image

सारवां. प्रखंड में विषहरणदेव के रूप में प्रसिद्ध डकाय दुबे बाबा की 11 अगस्त को होने वाली वार्षिक पूजा समारोह को लेकर सीओ राजेश साहा की देखरेख में शनिवार को एक बैठक हुई. इस दौरान पूजा समिति के सदस्यों ने पिछले वर्ष के अनुभवों के आधार पर प्रशासन की ओर से मेला क्षेत्र की निगरानी को लेकर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मेला व पूजा संचालन, श्रद्धालुओं की पूजा व्यवस्था को लेकर 50 वॉलंटियरों को पहचान पत्र देने, हर साल की भांति उमड़ने वाले अप्रत्याशित भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मंदिर प्रांगण से 200 मीटर दूर दोनों और वाहनों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग, मेला में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा तारामाची, मौत का कुआं के साथ बड़े दुकानदारों के आइडेंटिफिकेशन के लिए आधार कार्ड लेने, मंदिर परिसर में एक भी दुकान नहीं लगाने का निर्णय लिया गया. साथ दुकान के लिए जमीन चिह्नित किया गया. साथ ही जिला से अतिरिक्त पुलिस बल के जवानों को मंदिर परिसर में तैनात करने, मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की अस्थाई शिविर लगाकर बेहतर सुरक्षा देने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष युगल किशोर राय, मुखिया मुबारक अंसारी, थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह, समाजसेवी चिरंजीव यादव, ज्ञानचंद राय, लक्ष्मण राय, जयदेव राय, सेवा राय, प्रमोद राय, राजेश हंसदा, सुबल राय, यमुना महतो, सुबल सोरेन, बाजो राय आदि समेत अन्य मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : प्रशासनिक बैठक में सीसीटीवी की निगरानी में मेला संचालन का निर्णय

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version