पालोजोरी. पालोजोरी प्रखंड प्रमुख उषाकिरण मरांडी के बीडीओ अमीर हमजा द्वारा कार्यालय कक्ष में किये गये दुर्व्यवहार व चैंबर से निकाले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को बीडीओ के खिलाफ प्रमुख की अगुवाई में प्रखंड परिसर के बरामदे पर पंचायत समिति सदस्यों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया. इस दौरान बीडीओ के निलंबन व तबादले तक की मांग को लेकर नारेबाजी की. धरना-प्रदर्शन को सारठ विधायक का भी समर्थन मिला. विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह भी धरना-प्रदर्शन में लगभग दो घंटे तक बैठे रहे और पंचायत समिति सदस्यों की मांगों का समर्थन किया. विधायक ने कहा कि बीडीओ अमीर हमजा ने आदिवासी महिला प्रमुख के साथ जिस तरह का व्यवहार किया है, उससे उनकी नैतिक पतन साफ रूप से परिलक्षित होती है. ऐसे पदाधिकारी को एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. मौके पर मुखिया गोलक बिहारी यादव, सोइब अंसारी, अंशुक साधु, मुखिया प्रतिनिधि सद्दाम अंसारी सहित पंसस उत्तम कुमार राय, शाहीन हसन, सुमित्रा टुडू, रिंकी कुमारी, गीतामुनि सोरेन, खुशबू खातून, मोहम्मद शमशेर, मुस्तफा मियां, जितेंद्र महतो, सगीर अंसारी, भोलानाथ महतो, राजेंद्र कुमार मोहाली, प्रदीप कुमार यादव, संतोष कुमार, मनीषा हांसदा, जाकिर मियां, गनी अंसारी, मोहम्मद खालिद जिया, चंद्र देव मोहाली, प्रेम कुमार, समीना खातून, टिकेश्वर हांसदा, रबीना खातून, सुशील साधु समेत जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें