Deoghar News : कृषि योजनाओं का किया जायेगा प्रचार-प्रसार

कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों को एकीकृत तरीके से किसानों को अधिकतम लाभ दिलाना सुनिश्चित करें. यह निर्देश डीसी ने दिया.

By Sanjeet Mandal | May 30, 2025 11:31 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों को एकीकृत तरीके से किसानों को अधिकतम लाभ दिलाना सुनिश्चित करें. अधिक से अधिक किसान कृषि योजनाओं का लाभ लें. इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करवायें. उक्त निर्देश डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बैठक में अधिकारियों को दिया. वे वित्तीय वर्ष 2024-25 में केंद्र प्रायोजित आरकेवीवाइ-रफ्तार योजनांतर्गत सब मिशन अॉन एग्रीकल्चर मेकनाइजेशन उपयोजना के लिए विभिन्न प्रखंडों के लाभुकों से प्राप्त आवेदनों की सूची अनुमोदन के लिए गठित समिति के साथ बैठक कर रहे थे. इस बैठक में समूह/कृषक समूहों / लैम्प/पैक्स को कृषि उपकरण बैंक स्थापना एवं प्रगतिशील कृषकों को अनुदानित दर पर बड़ा ट्रैक्टर / मिनी ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र वितरण के लिए विभिन्न प्रखंडों के लाभुकों से प्राप्त आवेदनों की जांच करते हुए अनुमोदन किया गया. बैठक में भूमि संरक्षण सर्वेक्षण पदाधिकारी, डीएचओ, डीसीओ, डीडब्ल्यूओ, जिला प्रोग्राम मैंनेजर, जेएसएलपीएस, डीडीएम नाबार्ड, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य मौजूद थे. हाइलाइट्स -आरकेवीवाइ-रफ्तार योजनांतर्गत कृषि यंत्र वितरण के लिए आये आवेदनों को दी गयी गयी स्वीकृति

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version