खेतों में मिट्टी की गुणवत्ता के अनुसार लगायें फसल : डॉ राजन ओझा

सारवां में कृषि कार्यशाला का आयोजन

By LILANAND JHA | June 1, 2025 7:47 PM
an image

सारवां. प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में रविवार को एक दिवसीय कृषि कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान भारत सरकार के कल्याण मंत्रालय की ओर से चलाये जा रहे 15 दिवसीय विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम के तहत जिला कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा सारवां के जियाखाड़ा, डकाय, डकैत लाखोरिया पंचायत भवन में किसानों को उन्नत खेती की जानकारी दी गयी. इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के वैज्ञानिक डॉ राजन ओझा ने कृषक मित्र व किसानों को बेहतर खेती के लिए उन्नत बीज के प्रयोग, खेतों में रासायनिक उर्वरक का काम से कम प्रयोग, जैविक खाद के उपयोग, आधुनिक कृषि संसाधन का इस्तेमाल, अपने खेतों की मिट्टी के गुणवत्ता के अनुसार लगाये जाने वाली फसल, अधिक पैदावार के लिए बाजार से खरीदे गए बीजों के मुकाबले घर पर बीजोपचार करने के तरीके, जैविक खाद निर्माण करने के साथ फसलों में लगने वाली बीमारी व उससे बचाव की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. वहीं, डाॅ रवींद्रनाथ टैगोर कृषि कॉलेज की डॉ पूनम सोरेन, डॉ सितेश कुमार आड़ू ने पीएम फसल योजना बीमा योजना के संबंध में जानकारी दी. जबकि पशुपालन विभाग द्वारा मवेशियों में होने वाली बीमारी के साथ विभिन्न प्रकार के अन्य बीमारियों से बचाव की जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान की गयी. मौके पर बीटीएम आशीष दुबे, एटीएम सुषमा कुमारी, राकेश कुमार रोशन, प्रगतिशील कृषक कांग्रेस यादव, पंकज कुमार, संजय सिंह, श्याम सुंदर यादव, निरंजन वर्मा, निरंजन राय, करण कुमार, सुधीर वर्मा, अशोक वर्मा, सोहन वर्मा, विजय राय, पिंटू वर्मा, बीरबल वर्मा, सदानंद राव, भुवनेश्वर महतो सहित सैकड़ों की संख्या में विभिन्न पंचायत में किसान और शिक्षक मित्र कार्यशाला में मौजूद थे. ——– कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को तीन पंचायतों में दी आधुनिक खेती की जानकारी सारवां में कृषि कार्यशाला का आयोजन पीएम फसल योजना बीमा योजना का लाभ उठाये कृषक

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version