मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के पशु चिकित्सालय मारगोमुंडा का निरीक्षण जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ प्रध्युमन कुमार स्वाई ने किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अशोक कुमार समेत टीका कर्मियों को 19 मई से लेकर 18 जुलाई तक चलने वाले एमएफडी (खुर रोग) एवं एलएसडी (लम्पी स्किन डिजीज) टीकाकरण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए पूरी ईमानदारी के साथ समय पर उक्त कार्यक्रम को पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर जगदीशपुर पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ किशोर हांसदा, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी मधुपुर डाॅ हरेरामजी दिनकर, पशु चिकित्सा पदाधिकारी करौं डाॅ अरविनेश्वर मुर्मू, टीका कर्मी बबलू सिंह, निर्मल तुरी, वरुण मंडल, चंदन मंडल, मनोज कुमार मंडल, माथुर महतो, सुदर्शन पंडित, चांद किशोर हेंब्रम, पुरन राउत आदि मौजूद थे. हाइलाइट्र्स : जिला पशुपालन पदाधिकारी ने पशु अस्पताल का किया निरीक्षण
संबंधित खबर
और खबरें