ये दो दिन देवघर से बेंगलुरु जाने का प्लान कर दें कैंसिल, एयर शो के कारण रद्द रहेगी फ्लाइट
Air Show In Bangalore 2025 : देवघर से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट 13 और 14 फरवरी को रद्द रहेगी. एयर शो होने के कारण ये फैसला लिया गया है. विमान कंपनी ने इससे संबंधित जानकारी अपने ग्राहकों को उपलब्ध करा दी है.
By Sameer Oraon | February 11, 2025 9:39 AM
देवघर : अगर आप 13 और 14 फरवरी को देवघर से बेंगलुरु जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. क्योंकि ये दो दिन बेंगलुरु जीने वाली इंडिगो की फ्लाइट रद्द रहेगी. एयरफोर्स का एयर शो होने के कारण ये निर्णय लिया गया है. इंडिगो ने इससे संबंधित सूचना अपने ग्राहकों को भी उपलब्ध करा दी है. हालांकि 11 और 12 फरवरी को बेंगलुरु से देवघर और देवघर से बेंगलुरू की फ्लाइट की सेवा जारी रहेगी.
एयर शो के दौरान कॉमर्शियल हवाई सेवा को रद्द करने का है प्रावधान
बेंगलुरु में एयर शो की वजह से पिछले दिन भी बेंगलुरु से देवघर की हवाई सेवा रद्द कर दी गयी थी. बताया जाता है कि एयर शो के दौरान छह घंट तक कॉमर्शियल हवाई सेवा को रद्द करने का प्रावधान है. इधर देवघर एयरपोर्ट में इंदौर और गया के तर्ज पर कैट-1 सिस्टम चालू कर दिया गया है. कैट‐1 का कैलिब्रेशन की सफलता के बाद डीजीसीए से एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को कैट‐1 की तकनीकी क्लियरेंस भी मिल गयी है.
कैट‐1 तेज बारिश में भी हवाई संचालन को बरकरार रखने में मिलती है मदद
कैट‐1 एक तरह की लाइट है, जो तकनीकी तरीके से घने कोहरे और बादल में फ्लाइट को लैंड कराने में मदद कर रही है. घना कोहरा और धुंध से भी देवघर एयरपोर्ट में फ्लाइट की लैंडिंग में कोई असर नहीं पड़ रहा है. इस सिस्टम से बरसात के दिन में भी घने बादल और तेज बारिश जैसी विषम मौसमी परिस्थियों में भी हवाई संचालन को बरकरार रखने में मदद मिलेगी.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .