चितरा. चितरा कोलियरी स्थित अतिथिशाला में एटक के प्रदेश महासचिव अशोक यादव ने कोलियरी में कार्यरत एटक के अधिकारियों व सदस्यों के बैठक की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आगामी 20 को सभी सेक्टर के मजदूर हड़ताल पर जा रहे हैं. कहा कि केंद्र सरकार ने चार श्रम कोड बनाकर श्रमिकों के हितों पर हमला किया है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे हक को छीना जा रहा है और मालिकों को हमारे ऊपर हमला करने का अधिकार दिया जा रहा है. कहा कि हमारे बाल बच्चे स्कूलों में पढ़ाई नहीं कर सके इसकी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के हितों की अनदेखी कर रही है. उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ कर्ज माफ किया जा रहा है. इसके खिलाफ 20 मई को देश व्यापी हड़ताल की जायेगी. साथ ही उन्होंने हड़ताल को सफल बनाने के लिए आह्वान किया है. मौके पर एटक नेता पशुपति कोल, होपना मरांडी, छोटेलाल टुडू, कृष्णा मरांडी, अशोक शर्मा, राजेश कोल, कुमारी सजनी किस्कू थे. ——— एटक के प्रदेश महासचिव ने चितरा अतिथिशाला में की बैठक
संबंधित खबर
और खबरें