प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर में जमीन विवाद में मारपीट, छिनतई व रंगदारी मांगने की घटना हुई है. घटना के संबंध में पीड़ित नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन निवासी रामानुज कुमार ने थाना में आवेदन देकर चांदपुर निवासी पूर्व वार्ड पार्षद तेज नारायण यादव उर्फ तेजू यादव सहित पांच अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में कहा है कि वह अपने संबंधी के सेटेलमेंट जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहा थे. इसी क्रम में उक्त सभी आरोपी मिलकर आये और गाली-गलौज करते हुए मिस्त्री व मजदूर को भगा दिया और काम के एवज में रंगदारी के रूप में पांच लाख रुपये की मांग करने लगे. पीड़ित ने बताया कि विरोध करने पर सभी ने लाठी से हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद पीड़ित के गले से सोने की चेन छीन ली. पीड़ित के हो-हल्ला करने पर सभी आरोपी जान मारने की धमकी देते हुए भाग गये. घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें