संवाददाता, देवघर : 25 मई से रोहन नक्षत्र शुरू होने जा रहा है. संताल परगना में रोहन नक्षत्र में धान की खेती की शुरुआत करने की परंपरा रही है. परंपरा के अनुसार किसान रोहन में खेतों की जुताई कर देते हैं व अदरा नक्षत्र में बीज डाला जाता है. कृषि विभाग ने देवघर में 2100 क्विंटल धान के बीज का आवंटन किया है. पांच जून के बाद विभिन्न कंपनियों द्वारा बीज की आपूर्ति कर दी जायेगी व रोहन नक्षत्र के दौरान किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर धान का बीज वितरण शुरू कर दिया जायेगा. देवघर से कृषि विभाग ने छह हजार क्विंटल बीज का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया था, लेकिन पहले चरण में अभी मात्र 2100 क्विंटल ही बीज की स्वीकृति दी गयी है. मौसम विभाग के अनुसार, 29 मई तक आसमान में बादल छाये रहने व बारिश की संभावना बनी रहेगी. इस दौरान 30 व 31 मई को कड़ी धूप रहने का अनुमान है, उसके बाद एक जून से पांच जून तक हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस वर्ष बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव पहले से ही बन रहा है, जिस कारण प्री मॉनसून बारिश भी 10 जून से शुरू हो सकती है. हाइलाइट्स पांच जून के बाद बीज की हाेगी आपूर्ति
संबंधित खबर
और खबरें