इलाज के दौरान हत्याकांड के सजावार बंदी की सदर अस्पताल में मौत

देवीपुर थाना क्षेत्र के आमजो गांव का रहने वाला था मृतक बंदी दिनेश्वर कोल

By SHAILESH | April 7, 2025 12:36 AM
an image

देवघर. चचेरे पोते की हत्या के आरोप में देवघर सेंट्रल जेल के एक सजावार बंदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, उक्त बंदी को चचेरे पोते की हत्या में उम्र कैद की सजा हो चुकी थी, जो वर्ष 2018 से सेंट्रल जेल में सजा काट रहे थे. लगातार वह बीमार रहे थे व शरीर से कमजोर भी थे. मृतक 58 वर्षीय दिनेश्वर काेल, जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के आमजो गांव का रहने वाला था. वह लंबे समय से बीमार चल रहा था. हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिये तीन अप्रैल को देवघर सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में पांच अप्रैल को उसकी मौत हो गयी. रविवार को उसके शव का नियमानुसार मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया. पूरी प्रक्रिया के दौरान देवघर अंचल के सीओ अनिल कुमार बतौर दंडाधिकारी मौजूद रहे. वहीं पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की करायी गयी. मृतक बंदी का पोस्टमार्टम करने वाले बोर्ड में सदर अस्पताल के डीएस डॉ प्रभात रंजन सहित डॉ चितरंजन कुमार पंकज व डॉ अमरीश ठाकुर शामिल थे. बताया जाता है कि वह 27 नवंबर 2018 से केंद्रीय कारा में बंद था. उसके खिलाफ 2017 में देवीपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ था. उस पर अपने एक चचेरे भतीजे के नाबालिग बेटा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने का आरोप था. मृतक देवीपुर थाना क्षेत्र के करमाटांड गांव का रहने वाला था. इस आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इधर कुछ दिनों से उसे कारा द्वारा कई बार स्थिति बिगड़ने पर सदर अस्पताल के कैदी वार्ड लाकर भरती कराया गया था. इलाज में पता चला था कि उसके शरीर में ब्लड की कमी थी व काफी कमजोरी भी थी. इस संबंध में सेंट्रल जेल आवश्यक कागजी प्रक्रिया करने में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version