पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन शंकरपुर व राजमहल का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीकानेर से जसीडीह-आसनसोल रेल लाइन के बीच अमृत भारत प्रोजेक्ट के तहत शंकरपुर रेलवे स्टेशन व ऐतिहासिक राजमहल रेलवे स्टेशन का उदघाटन ऑनलाइन किया. मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन में विकास व विरासत का संगम है. अमृत भारत योजना से भारत के रेलवे स्टेशनों को आधुनिकीकरण और यात्री सुविधाओं से लैस किया गया है, ताकि एयरपोर्ट जैसी सुविधा रेलवे स्टेशन पर भी लोगों को मिल सके. उन्होंने रेल यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि अमृत भारत स्टेशन आपकी अपनी संपत्ति है, जिसे गंदगी से बचायें. शंकरपुर स्टेशन में आयोजित उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि पूर्व पीएम अटलजी ने गांव को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चलायी, ठीक उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन के तहत रेल कनेक्टिविटी बढ़ायी व यात्रियों को सुविधा उपलब्ध करायी. शंकरपुर के आसपास के लोगों को कभी नहीं लगा होगा कि कि शंकरपुर में एम्स व प्लास्टिक पार्क के साथ-साथ सुंदर रेलवे स्टेशन बनेगा. शंकरपुर में 10 करोड़ रुपये खर्च कर नया स्टेशन बन गया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने वायदा किया था कि गांव में भी शहर की सुविधा मिलेगी. मधुपुर और जसीडीह भविष्य में स्टेशन बेहतर बनेगा, लेकिन अभी शंकरपुर स्टेशन ज्यादा सुंदर है. शंकरपुर में दूसरी व तीसरी लूप लाइन बन रही है. बाबा बैद्यनाथ की कृपा रही तो इस शंकरपुर स्टेशन में लोहारी व और प्लास्टिक पार्क की बाउंड्री की तरफ बड़ा कोच वाशिंग पिट भविष्य बनाया जायेगा, जहां एक साथ 18 से 20 रेल गाड़ियों की रुकने की व्यवस्था होगी. ट्रेनों के ठहराव सहित सुविधा बढ़ने से स्थानीय नौ जवानों को रोजगार मिलेगा व यहां पलायन बंद होगा. मालूम हो कि शंकरपुर में एक नया स्टेशन भवन, आधुनिक टिकट काउंटर, विशाल वेटिंग रुम, दिव्यांगजनों के अनुकूल शौचालय, अतिरिक्त प्लेटफ़ॉर्म शेड के साथ चौड़े प्लेटफ़ॉर्म, बेहतर सर्कुलेटिंग एरिया, ग्रीन लैंडस्केपिंग, आर्किटेक्चरल इंट्री गेट व रैंप तैयार किया गया है.
21 जून को पीएम कर सकते हैं एम्स इमरजेंसी का उद्घाटन
समारोह में सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर देवघर एम्स में इमरजेंसी सेवा का उदघाटन करने के लिए पीएम मोदी से आग्रह किया गया है. 21 जून से इमरजेंसी सेवा शुरू हो सकती है. स्थानीय लोगों को इलाज की व्यवस्था एम्स में हो रही है. आने वाले समय में देवघर एम्स में दिल्ली एम्स से भी ज्यादा सुविधा मिलेगी, इसका प्रयास किया जा रहा है. आदिवासी बच्चों में एनीमिया बीमारी का रिसर्च व इलाज करने की योजना है. इस मौके पर देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय, आसनसोल डीआरएम चेतनानंद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी सहित अन्य रेलवे अधिकारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है