एलआइसी ऑफिस की पार्किंग के पास खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग

एलआईसी कार्यालय की पार्किंग में खड़ी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी

By AMRENDRA KUMAR | April 1, 2025 12:35 AM
an image

देवघर. दोपहर करीब 12 बजे नगर थाना क्षेत्र के एलआईसी कार्यालय की पार्किंग में खड़ी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. तुरंत मामले की सूचना डायल 112 पर दी गयी. वहां से उक्त सूचना अग्निशमन कार्यालय को उपलब्ध कराया गया. सूचना मिलते ही प्रधान अग्निचालक बसंत कुमार महतो व अग्निचालक रविंद्र प्रसाद दमकल के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त स्कूटी में लगी आग बुझायी. घटना को लेकर बालमुकुंद माथुरी ने अग्निश्मन विभाग को एक सूचना उपलब्ध कराते हुए क्षतिपूर्ति के आकलन का आग्रह किया है. समाचार लिखे जाने तक अग्निशमन विभाग जांच पड़ताल में जुटी है. आग बुझाने पहुंचे अग्निशमन के प्रधान चालक ने कहा कि शॉर्ट सर्किट के वजह से इस गर्मी में उक्त स्कूटी में आग लगी थी. हालांकि घटना में किसी के जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version