मधुपुर . स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में गुरुवार को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के क्रूर, जघन्य कायराना हमले व हत्या को लेकर छात्र- छात्राओं व शिक्षको ने शोक सभा आयोजित कर पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने केंद्र सरकार से आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की. प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा ने कहा कि यह देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का प्रयास है. जिस तरह से पाकिस्तान आतंकवादियों के जरिये हमारे देश में अशांति पैदा करना चाहता है. वहीं किसी से छिपा नहीं है. धर्म पूछ कर हत्या करने के पीछे भारत में अशांति पैदा करने की साजिश है. भारत के लोग सब्र करते हैं लेकिन कायर नहीं है. इस कायराना कारनामे से प्रत्येक भारतवासी शोक में डूबा हुआ है. प्रत्येक भारतवासी यह शपथ लेता है कि इस आतंकवादी हमले का जवाब जरूर दिया जायेगा. अंत में पूरे विद्यालय परिवार ने खड़े होकर एक मिनट का मौन रखकर पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
संबंधित खबर
और खबरें