Deoghar news : श्रीराणी सती दादी माताजी सेवा ट्रस्ट का वार्षिकोत्सव संपन्न

बंपास टाउन स्थित श्रीराणी सती दादी माताजी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का भव्य समापन विशेष पूजन, मंगल पाठ व छप्पन भोग के साथ हुआ.

By Sanjeev Mishra | May 2, 2025 8:43 PM
an image

संवाददाता,देवघर . बंपास टाउन स्थित श्रीराणी सती दादी माताजी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का भव्य समापन शुक्रवार को हुआ. तीसरे और अंतिम दिन की शुरुआत विशेष पूजन से हुई, जिसे पंडित राम पूजन शास्त्री व पंडित पुष्पराज ने वैदिक विधि-विधान से संपन्न करायी. कार्यक्रम के मुख्य यजमान दुर्गा-सांवर झुनझुनवाला ने विशेष पूजा अर्चना की. पूर्वाह्न 10 बजे सामूहिक रूप से भक्तों ने दादी माताजी को चुनरी ओढ़ायी. इसके बाद अपराह्न 2:30 बजे ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ मंगल पाठ कार्यक्रम आरंभ हुआ, जिसमें चिरकुंडा से पधारी नीतू अग्रवाल के नेतृत्व में लगभग 250 महिलाओं ने सहभागिता की. इस मौके पर मंदिर का समस्त वातावरण भक्तिमय हो उठा. मंगल पाठ के बाद श्रद्धालुओं के लिए सवामनी प्रसाद व छप्पन भोग अर्पित किये गये. कार्यक्रम में नारी शक्ति की भागीदारी उल्लेखनीय रही. महिलाओं ने प्रस्तुत भक्ति-नाटिका व नृत्य कार्यक्रमों ने उपस्थित भक्तों को भावविभोर कर दिया. इस अवसर पर कोलकाता से आये ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी माननीय राम निरंजन झुनझुनवाला ने कहा कि ट्रस्ट जनसेवा और आध्यात्मिक जागरण के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है और भविष्य में इसके विस्तार की योजनाएं बनायीं जा रही हैंं. कार्यक्रम का समापन आरती और दादी माताजी के जयकारों के साथ हुआ. तीन दिवसीय आयोजन में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया. आयोजन की सफलता में ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं व नारी शक्ति का योगदान सराहनीय रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version