Deoghar News : सतरिया में दुबे बाबा को चढ़ाया गया 25 क्विंटल खीर का भोग

सोमवार को जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सतरिया गांव स्थित प्राचीन मंडप में दुबे बाबा की वार्षिक पूजा हुई. अहले सुबह साढ़े चार बजे से शुरू हुई पूजा शाम पांच बजे तक चली.

By Sanjeev Mishra | July 7, 2025 9:01 PM
an image

संवाददाता, देवघर : सोमवार को जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सतरिया गांव स्थित प्राचीन मंडप में दुबे बाबा की वार्षिक पूजा हुई. अहले सुबह साढ़े चार बजे से शुरू हुई पूजा शाम पांच बजे तक चली. इसका नेतृत्व मंडप के प्रधान पुजारी महेश्वर झा ने पूरे वैदिक रीति-रिवाज के साथ की. पूजा के दौरान बाबा को अरवा चावल, पान, सुपाड़ी, पुष्प, जनेऊ आदि अर्पित कर विश्व कल्याण की कामना की गयी. श्रद्धालुओं ने बाबा को 25 क्विंटल दूध से बनी खीर का भोग अर्पित किया. पूजा स्थल पर दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा. 15 गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मुख्य रूप से मोहतोडीह, उदयपुरा, सतरिया, जोगडीहा, मालपुर, बैद्यनाथपुर, मिसर जमुआ, ओझा जमुआ, संग्राम लोढ़िया, महतोडीह, पतराडीह, भूईंयाडीह, चोरडीहा समेत अन्य गांवों से लोग पहुंचे थे. इस दौरान पारंपरिक परंपराओं का भी निर्वहन किया गया. भक्तों ने बाबा को दुहाई देते हुए ढोल-नगाड़ों के साथ उन्हें जागृत किया. संध्या में पूजा का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ. पूजा को सफल बनाने में प्रदीप झा, नंदलाल झा, श्याम झा, नीजय झा, नुन झा, राजीव झा, संजीव झा आदि की सक्रिय भूमिका रही. हाइलाइट्स 15 गांवों से उमड़े श्रद्धालु, दिनभर गूंजते रहे ढोल-नगाड़े

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version