मधुपुर रेलवे स्टेशन पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, दहशत में रहते हैं यात्री

रेलवे स्टेशन परिसर में असामाजिक तत्वों से यात्री परेशान

By BALRAM | June 2, 2025 10:51 PM
feature

मधुपुर. रेलवे स्टेशन परिसर में मोबाइल छिनतई व पॉकेटमारी करने वाले गिरोह का आतंक बढ़ते जा रहा है. इससे रेल यात्री को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशन के पूर्वी आउट सिग्नल के निकट अर्द्धनिर्मित आरओबी से सटे रेलवे लाइन किनारे प्रत्येक दिन कई यात्रियों के मोबाइल छिनतई हो रहा है. बताया जाता है कि एक संगठित गिरोह बांस का डंडा लेकर आउटर सिग्नल के पास खड़ा रहता है और अप व डाउन में आने जाने वाली ट्रेन के गेट में मोबाइल लेकर बैठे यात्रियों के हाथ में डंडा मारकर मोबाइल गिरा देता है और लूट कर भाग जाता है. बताया जाता है कि पिछले छह-सात महीनों से इस तरह के गिरोह काफी सक्रिय है. मोबाइल छिनतई के बाद थाना व कचहरी का चक्कर लगाने से बचने के लिए यात्री मोबाइल गुमशुदगी का मामला दर्ज करा कर अपना दूसरा सिम कार्ड लेकर काम चलाते हैं. इसी तरह प्लेटफाॅर्म में मोबाइल छीनने व पॉकेटमार गिरोह भी सक्रिय है. दो दिन पूर्व ही जसीडीह के घोरलास की महिला से दो लाख मूल्य के जेवर की पॉकेटमारी कर ली थी. इसी दिन एक यात्री का मोबाइल भी छिनतई कर लिया था. कई यात्रियों का कहना है कि अधिकतर पुलिस कर्मी असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के बजाये अप लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों से शराब उतारने के प्रयास में दिन रात लगे रहते हैं. —— रेलवे स्टेशन परिसर में असामाजिक तत्वों से यात्री परेशान हाथ पर डंडा मारकर चलती ट्रेन से मोबाइल फोन गिराने की है शिकायत

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version