Deoghar news : आइएसबीटी में लगे 30 शौचालय को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, प्राथमिकी दर्ज

जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा स्थित आइएसबीटी में श्रावणी मेला के लिए लगाये गये 30 शौचालय को असामाजिक तत्वों ने तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है. नगर आयुक्त ने मामले में केस दर्ज कराया है.

By NISHIDH MALVIYA | July 11, 2025 7:28 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा स्थित आइएसबीटी बस स्टैंड में श्रावणी मेला के लिए लगाये गये 30 शौचालय को असामाजिक तत्वों ने तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है. घटना के संबंध में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में कहा है कि श्रावणी व भादो मेला को लेकर बस स्टैंड में नगर निगम की ओर से तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए स्टैंड के उत्तरी भाग में 20 व दक्षिण भाग में 10 शौचालय का निर्माण किया गया था. गुरुवार को निगम के ट्रैक्स दारोगा जयशंकर साह व सहायक रवि झा ने बस स्टैंड की स्थल जांच के दौरान पाया कि स्टैंड में लगे 30 शौचालय क्षतिग्रस्त पड़ा हुए है. असामाजिक तत्वों ने नवनिर्मित 30 शौचालय को तोड़ कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके साथ ही शौचालय में लगे नल, पेंदा, दरवाजा व विद्युत वारिंग भी तोड़ दिया है और सरकारी संपत्ति की क्षति पहुंचाया है. घटना को लेकर सहायक नगर आयुक्त ने थाना में आवेदन देकर असामाजिक तत्वों की पहचान कर कारवाई की मांग की है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version