सोनारायठाढ़ी . बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण रूप से मनाने को लेकर गुरुवार को सोनारायठाढ़ी थाना परिसर में अंचलाधिकारी संजय कुमार शुक्ल व थाना प्रभारी प्रशांत कुमार की देखरेख में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने थाना क्षेत्र के लोगों को शांतिपूर्ण रूप से बकरीद का त्योहार मनाने की अपील की, साथ ही त्योहार के दौरान थाना क्षेत्र के चांदना, पिपरा, खिजुरिया समेत कई संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. बताया कि त्योहार के दौरान किसी तरह से लोगों को परेशानी नहीं हो, जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी. वहीं सोशल मीडिया पर अफवाह नहीं फैलाने का सख्त निर्देश दिया गया, साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में मुखिया लता राय, जिप सदस्य राजीव कुमार, पूर्व मुखिया हलीम अंसारी, भाजपा नेता टिकेश्वर यादव, सांसद प्रतिनिधि रामनारायण राय, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज मंडल, मुन्ना सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सदीक अंसारी, मुखिया त्रिपुरारी यादव, आलम अंसारी, महेंद्र यादव, प्रिंस अंसारी, रामदेव मंडल, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार गौरव, मुख़्तार अंसारी, समेत प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों प्रबुद्ध जन बैठक में मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें