16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया पहुंचे देवघर, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में टीम ने की पूजा-अर्चना

16वें वित्त आयोग की टीम अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में गुरुवार को बाबा नगरी देवघर पहुंची. टीम ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने आयोग टीम का स्वागत किया. इसके बाद वे उन्हें मंदिर ले गए. बाबा मंदिर में श्राइन बोर्ड की ओर से अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया.

By Guru Swarup Mishra | May 29, 2025 4:16 PM
an image

देवघर, संजीव मिश्रा-16वें वित्त आयोग की टीम गुरुवार को देवघर पहुंची. बाबा नगरी में टीम ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. टीम की अगुवाई कर रहे आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया स्वयं पूरे दल के साथ बाबा मंदिर पहुंचे. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने टीम का स्वागत किया. इसके बाद वे उन्हें मंदिर ले गए. बाबा मंदिर में श्राइन बोर्ड की ओर से अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया. प्रशासनिक भवन में हाथ-पैर धोने के बाद सभी सदस्यों को मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कराया गया, जहां पंचोपचार विधि से बाबा की पूजा करायी गयी.

बाबा मंदिर में पूजा के बाद प्रसाद का पैकेट किया गया भेंट


बाबा मंदिर में पूजा करने के बाद सभी सदस्यों को श्राइन बोर्ड की ओर से प्रसाद का पैकेट भेंट किया गया. इसमें पेड़ा, फल, बाबा की तस्वीर, रेशमी चादर और एक-एक चांदी का सिक्का शामिल था. पूजा-अर्चना के बाद टीम सीधे बैठक के लिए रवाना हो गयी. पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था की जिम्मेदारी बाबा मंदिर सहायक प्रभारी संतोष कुमार ने संभाली.

ये भी पढ़ें: इस मांग को लेकर आज रात से हड़ताल पर जायेंगे 108 एंबुलेंस कर्मचारी, मरीजों को होगी परेशानी

16वें वित्त आयोग की टीम में ये हैं शामिल


16वें वित्त आयोग की टीम में अध्यक्ष के अलावा अन्नी गोराईं, मनोज पांडा, पुष्पांजलि पांडा, डॉ सौम्यकांति घोष, ऋत्विक पांडे, प्रशांत कुमार पांडा, कुमार विवेक, प्रिया सर्राफ, मनीष गुप्ता, शिखा सिंह, कोमल सिंह एवं श्याम लाल शामिल थे. मौके पर एसडीएम सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार, डीएसओ नरेश रजक, सीओ अनिल कुमार, प्रबंधक रमेश परिहस्त सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे.

ये भी पढ़ें: बालिका वधू बनने से बची झारखंड की 14 साल की बिटिया, ऐसे रुका आठवीं कक्षा में पढ़नेवाली बच्चा का बाल विवाह

ये भी पढ़ें: क्या झारखंड के कर्मियों के साथ हुआ खेल? बीमा योजना में हर बीमारी के लिए राशि फिक्स लेकिन उन्हें पता नहीं

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version