मधुपुर. विद्युत अवर प्रमंडल मधुपुर के सहायक अभियंता दीपक कुमार ने शुक्रवार को एक महिला चिकित्सक समेत दो व्यक्ति पर अवैध रूप से बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सहायक अभियंता ने पुलिस को बताया कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्देश विभाग के अन्य मिस्त्रियों के साथ शहरी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ला में औचक निरीक्षण को निकले थे. इस क्रम में एसआर डालमिया रोड में भी जांच की गयी. इस दौरान एक महिला द्वारा घर के विद्युत मीटर से बाइपास कर अवैध रूप से बिजली प्रयोग करते हुए पकड़ा गया. इनके द्वारा बिजली चोरी किए जाने से विभाग को 1 लाख 20 हजार राजस्व का नुकसान पहुंचा है. जबकि चांदमारी मोहल्ले के आंबेडकर चौक के पास एक अन्य व्यक्ति को मीटर बायपास कर बिजली जलाते पकड़ा गया. जिससे विभाग को करीब 80 हजार राजस्व की क्षति हुई है. दोनों को मिलाकर दो लाख राजस्व की नुकसान हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें