अनुभव प्रमाण-पत्र के लिए सहायक अध्यापक लगा रहे ब्लॉक का चक्कर

सहायक अध्यापकों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बैठक की

By UDAY KANT SINGH | June 15, 2025 11:13 PM
an image

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के आमबगान में रविवार को बासुकी सिंह की अध्यक्षता में सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने बैठक की. बैठक में अध्यापकों ने समस्याओं के समाधान को लेकर विमर्श किया. इसमें मुख्य रूप से राज्य सरकार द्वारा 29 सहायक अध्यापक का मानदेय बंद कर कार्य से हटाने, सहायक अध्यापकों को सैलरी स्लिप नहीं देने व सहायक अध्यापकों को अनुभव प्रमाण पत्र के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने की समस्या शामिल थी. सहायक अध्यापक संघ के सदस्यों ने कहा कि सहायक अध्यापकों को हटाने के निर्णय का वे लोग विरोध करते हैं. साथ ही साहित्य सम्मेलन व अन्य जगहों के प्रमाण पत्र के आधार पर मानदेय रोकने वाले सहायक अध्यापकों का नाम ई-विद्यावाहिनी से हटाया गया है. जबकि देवघर जिले के अन्य प्रखंडों में अभी किसी का नाम नहीं हटाया गया है. संघर्ष मोर्चा के सदस्य प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से मिलने का निर्णय लिया. इसके अलावा सहायक अध्यापकों को विभिन्न प्रयोजनों के लिए लोन लेने के लिए बीइइओ के स्तर से सैलरी स्लिप की आवश्यकता पड़ती है. पर यह उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. सहायक आचार्य शिक्षक नियुक्ति में चयनित सहायक अध्यापकों को अनुभव प्रमाण पत्र की आवश्यकता है, जिसे समय पर नहीं दिया जा रहा है. अनुभव प्रमाण पत्र लेने के लिए सहायक अध्यापकों को अन्य प्रखंड जाना पड़ रहा है. इससे सहायक अध्यापकों को काफी परेशानी हो रही है. इसके अलावा सरकार के वादा खिलाफी पर भी चर्चा हुई. संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि प्रदेश स्तर से जैसे ही इस संबंध में आंदोलन का दिशा निर्देश मिलता है तो प्रखंड के सहायक अध्यापक इसके लिए तैयार है. साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए संकुल स्तरीय बैठक, संकुल का दौरा करने का निर्णय लिया गया. मौके पर मुकेश कुमार साह, बासुकी सिंह, समसुल अंसारी, अली हुसैन, संजय पांडे, चंद्रकांत सिंह, मुस्ताक अंसारी, अरुण महतो, विजय सिंह, सुनीता कुमारी, रामलाल मंडल, दिलीप राना, उत्पल भट्टाचार्य, मुख्तार अली शाह, अनुरोध मंडल, फाल्गुनी रुज, अवधेश भंडारी, चंद्रशेखर भंडारी, तुलसी दास, राजीव रंजन सिंह, आशुतोष मिर्धा, ताहिर अंसारी, मुकेश भोक्ता, जयसिंह मुर्मू, अताउल्लाह अंसारी, हबुबल रहमान, सुनील महतो, अनिता गण, रबीलाल, रजाद्दीन अंसारी, फजलुर्रहमान, समीर दत्ता आदि मौजूद थे. ———- 29 सहायक अध्यापकों के मानदेय बंद कर कार्य से हटाने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर की चर्चा सहायक अध्यापकों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बैठक की

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version